रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज सम्मानित किए देशभर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों को ।



कोलफील्ड मिरल आसनसोल

24/04/2021 


रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज सम्मानित किए देशभर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों को ।

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज, 22 मार्च से 24 मार्च , 2021 तक तीन दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया रहा , जिसमें देश के हर एक क्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने भाग लिए रहें , इस वेबीनार में सामाजिक जागरूकता में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेवकों का क्या भूमिका होती है , और किस  ज़िम्मेदारियों के साथ कोविड - 19 को रोका जा सकता है बताया गया , इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को वृहस्पतिवार 22 अप्रैल 2021 को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया , इस आयोजन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के रोशन कुमार झा , उत्कर्ष , सक्रिय स्वंयसेवक हसन , शिवशंकर, पूर्व छात्र नेता मिंटू यादव और भी स्वंयसेवकों ने भाग लिया रहा , इस राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिए सभी स्वंयसेवकों को आर.के  कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल जी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय ए.एन.ओ , एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ राहुल मनहर व  प्रोफेसर अशोक कुमार जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।।

23/04/2021, शुक्रवार , कविता :- 19(75)














23/04/2021, शुक्रवार , कविता :- 19(75)

विश्व न्यूज़ :-

मिथिलाक्षर
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html
23/04/2021
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/23042021.html

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_22.html

रोशन कविता :- 19 (74)

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1974.html
कविता :- 19(71)- 19 (73)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1971.html

YouTube

https://youtu.be/ydOR6PSfysw

https://coalfieldmirror.blogspot.com/?m=1

23/04/2021
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_22.html

नवरात्रा सम्मान पत्र

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/21042021.html

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
https://youtu.be/5F6nmh78PrE

कविता :- 19(76)

नमन 🙏:- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 24/04/2021
दिवस :- शनिवार
विषय :- निजी साहित्य साधना का पुनरावलोकन
विधा :- समीक्षा
विषय प्रदाता :- आ. साहित्य संगम संस्थान जी
विषय प्रवर्तक :-   आ. ऐश्वर्या सिन्हा जी

सर्वप्रथम मेरी एक छोटी सी लेख "घर को बनायें प्राथमिक शिक्षा का केंद्र , प्रभात खबर कोलकाता में सोमवार 07 दिसंबर 2016 को रोशन कुमार , हावड़ा से प्रकाशित हुआ था, उस वक्त मैं झील रोड़ लिलुआ में रहता रहा और सलकिया विक्रम विद्यालय में कला विषय से पढ़ता रहा , साहित्य सेवा करने की भाव हमें अपमान और सम्मान दोनों के संयोग से आया , अपमान मेरा यह हुआ रहा कि मैं दसवीं कक्षा घुसड़ी श्री हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल से द्वितीय श्रेणी से पास हुआ रहा , सात सौ में से 369 अंक लाया यानि 52 प्रतिशत मेरे घर वालों का इच्छा रहा कि वाणिज्य कॉमर्स लेकर पढ़ें, मेरा अंक भी रहा पर मैं कला लेकर ही आगे बढ़ना चाहा, क्योंकि आज के दौर में कला से पढ़ने वाले का कोई इज़्ज़त नहीं करता समाज , जब सब को पता चला कि मैं कला आर्ट्रस से पढ़ रहा हूँ , सब सोचने लगे कि अंक कम आया होगा इसलिए कला लेकर पढ़ रहा है ।
अब सम्मान की बात करते हैं तो दसवीं कक्षा में हिंदी में 73 अंक पाने पर लोकप्रिय समाचार सन्मार्ग कोलकाता द्वारा कला भवन में 12 जुलाई 2015 रविवार को राम अवतार गुप्त प्रतिभा पुरुस्कार 2015 से सम्मानित किया गया , यह पुरुस्कार उन सभी छात्र- छात्राओं को दिया गया जिन्होंने बंगाल बोर्ड से हिन्दी में 65 प्रतिशत लाया हो , बाकी बोर्ड का अलग-अलग मांग रहा ,

प्रतिभाशाली छात्रों ने बढ़ाया हिन्दी का मान 'सन्मार्ग' कर्ता है उन सबका सम्मान, ज्योति है , ऊर्जा है , ज्ञान का श्रृंगार है हिन्दी , सम्मान पत्र पर लिखी हुई ये पंक्तियां हमें प्रभावित किया साहित्य सेवा की ओर ।।

यह सम्मान और हुए अपमान ही हमें साहित्य सेवा की ओर आकर्षित किया , हमारे मार्गदर्शक गुरु अमिताभ सिंह ( बच्चन ) जी से ही हम कविता लिखने के लिए प्रेरित हुए , इन्होंने हमें अपने चंदन संस्थान का एक शिक्षक के रूप में प्रतिष्ठित किए , यहीं से मेरे अंदर रचने का और पढ़ाने का गुण प्रकट होने लगा , बाद में हम नि: शुल्क में पढ़ाने लगे और मेरे से ज़्यादा मेरे से पढ़े हुए छात्र - छात्राओं अंक लाने लगें अभी तक बारहवीं में 88-89 तक अंक पाया है मेरे से पढ़े हुए छात्र - छात्राओं , यह माँ सरस्वती और आप सभी का आशीर्वाद है ।

उसके बाद मैं पहली कविता अपनी दोस्त नेहा भविष्य की छात्रा के वर्षगांठ पर लिखें , वह तो प्रकाशित नहीं हुआ , दूसरी कविता ' रेलगाड़ी की उचित व्यवहार '  रविवार , 4 सितम्बर 2016 को कोलकाता के समाज्ञा समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ , 'नदी की जीवन' भारत एक नज़र में 18 सितम्बर 2016, प्रदुषण मुक्त: करता साईकिल , रविवार , 25 सितम्बर 2016, कविता हम चाह रहे थे जिसे वह 25 दिसंबर 2016 को भारत एक नज़र में प्रकाशित हुई , उस वक्त मेरे पास फ़ोन नहीं था , रचना को लिखकर ईमेल करना पड़ता था , इसके लिए साइबर कैफे में जाना पड़ता रहा ,

दिन बीतते गए घुसड़ी श्याम मंदिर में हम कम्प्यूटर सीखने गये वहाँ की अध्यापिका पूनम गुप्ता जी मेरे शिक्षक अमिताभ सर के छात्रा रहीं उन्होंने भी हमारे साहित्य सेवा में योगदान दी ,और हमें सलकिया के अजय कुमार झा जी का संपर्क सूत्र दी , हम अजय सर से बात किए अपनी रचनाओं को लेकर उनके पास गये प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नोटबंदी किया गया रहा उसी विषय पर एक कविता लिखें रहें अपने अमिताभ सर जी के सहयोग से नोटबंदी के प्रभाव जिसे अजय सर 19 जनवरी 2017 को न्यूज़ ऑफ बंगाल वेबसाइट पर अपलोड किए , 27 मार्च 2017 सोमवार को बारहवीं कक्षा का राजनीति शास्त्र का परीक्षा रहा फिर भी रविवार 26 मार्च 2017 को आधुनिक प्यार की परिणाम कविता भारत एक नज़र में प्रकाशित हुई और आश्चर्य की बात यह है कि सबसे ज़्यादा राजनीति शास्त्र में ही अंक आया , हिन्दी में अंक 68 रहा और राजनीति विज्ञान में 78 सच में हिन्दी साहित्य हमारा साथ निभाया , इस तरह मैं बारहवीं 2017 में 500 में 326 अंक 65% पाकर प्रथम श्रेणी से पास हुए , बारहवीं पास होने पर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन से पश्चिम बंगाल खेल मंत्री आ. श्री लक्ष्मी रतन शुक्ला जी के हाथों से एनसीसी के वर्दी में ही प्रतिभा सम्मान पाकर रविवार 27 अगस्त 2017 को शरत सदन, हावड़ा में सम्मानित हुए ।
फिर कलकत्ता विश्वविद्यालय के सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता में हिन्दी आनर्स में अपना नामांकन करवाया , हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह जी व शिक्षिका सीमा सिंह जी हमारे साहित्य सेवा में योगदान दिए ,
एक दिन कॉलेज में ही कॉलेज के दोस्त यार वीडियो बनाने लगा और उस कविता की वीडियो को अमित अपने यूट्यूब चैनल पर छोड़ दिया, आशीष , रोबीन , धर्मेंद्र , मोनू और भी दोस्तों साहित्य सेवा की ओर बढ़ाया ।।

14 सितम्बर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में मनाएं जाने वाले हिन्दी दिवस समारोह में हमें अपने कॉलेज से श्री शिक्षायतन महाविद्यालय में भाग लेने के लिए भेजा गया सात सितम्बर 2017 को और कलकत्ता विश्वविद्यालय में 20 सितंबर 2017 को हिन्दी दिवस समारोह में भाग लेने का अनुमति हमें अपने कॉलेज से मिला , जब हम दिए हुए विषय नोटबंदी पर लिख रहें थे , हम पर पोस्ट ग्रेजुएट ( पी.जी ) के छात्र राजू भईया जी का ध्यान मेरे पर गया उन्होंने हमें ये बात दूसरी दिन बताएं जब हम सम्मान पत्र लेने कलकत्ता विश्वविद्यालय गये रहें , फिर भोजपुरी में भी लिखी हुई कविता सुनाएं , आज तो हिन्दी के साथ अंग्रेजी , बंगाली , भोजपुरी और मैथिली में भी रचना कर रहें हैं , उन्होंने अपना संपर्क सूत्र दिए और नैहाटी के गरीफा पुस्तकालय में कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई बार बुलाएं , हम गये भी ।

हम अपने इस साहित्य सेवा का प्रर्दशन कोबरा वाहिनी - 207 में पहली बार मैक से कविता सुनाएं दिसंबर 2017 नरसिंह दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस द्वारा आयोजित कैम्प शिविर में सालबनी ( शालबनी) में , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लिलुआ केन्द्र , भारत स्काउट गाइड पूर्व रेलवे हावड़ा जिला बामनगाछी समूह से , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में ,  31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय के कैडेट WB17SDA112047 हर क्षेत्र में ही हम अपने साहित्य सेवा से योगदान किए हैं ।

समय बीतता गया मेरे पास भी जनेऊ होने के बाद मोबाइल आ गया , पिछले वर्ष कोविड-19 कोरोना काल में 26 अप्रैल 2020 को रचनाकार मंच के वेबसाइट पर रचना प्रकाशित हुई तब मैं आशीर्वाद भवन मीरपाड़ा लिलुआ में रहता रहा, फिर कलम लाइव पत्रिका में प्रकाशित होने लगी रचना 14 मई 2020 को फेसबुक पर कई मंचों पर शामिल हुए तब वहाँ देखें हर दिन हर मंच पर दैनिक लेखन होता है शुरुआती में तो प्राय: हर मंच पर ही लिखते रहे , इंकलाब न्यूज़ मुम्बई का वेबसाइट संचालक रहें वहां अपने ग्राम झोंझी मधुबनी बिहार व पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार रहें कुछ दिनों के बाद विश्व न्यूज़ , आसनसोल के कोलफील्ड मिरल में  समाचार प्रकाशित करवाने लगे ।

फिर समय बीतता गया साहित्य संगम संस्थान में बहुत कुछ सीखने लिखने को मिला , साहित्य संगम संस्थान से जब हमें पहली बार हमें समीक्षाधीश सम्मान पत्र प्राप्त हुआ रहा , यह सम्मान पत्र हमें लिखने व अन्य साहित्यकारों के रचनाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
हम जैसा एक छोटा सा रचनाकार को छ: माह के अंदर ही साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई का सचिव रविवार 25 अक्टूबर 2020 को मनोनीत किया , तब से एक और नया जोश के साथ  साहित्य की सेवा कर रहा हूँ ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(76)
फेसबुक
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1368499266854472/?sfnsn=wiwspmo

फेसबुक 2
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=319891312895822&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक 1
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=763737684515641&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल , समाचार
25/04/2021

शंघाई रैंकिंग 2020 में कलकत्ता विश्वविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया, विश्वविद्यालय के रूप में प्रथम

शंघाई रैंकिंग 2020 में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस विश्व स्तर पर 501-600 , व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) , मद्रास विश्व स्तर पर 601-700 , राष्ट्रीय स्तर पर 2-4 , कलकत्ता विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 601-700 पर और राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन इंस्टीट्यूट व विश्वविद्यालय मिलाकर तृतीय स्थान पर रहा जबकि विश्वविद्यालय के रूप में देखा जाएं तो कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया , कोलकाता सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज के हिन्दी आनर्स के तृतीय वर्ष की छात्र रोशन कुमार झा विश्वविद्यालय की इस  क़ामयाबी को प्रचार व प्रसार में लग गया । दिल्ली विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 601-700 व राष्ट्रीय स्तर पर 2-4 , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली विश्व स्तर पर 701-800 राष्ट्रीय स्तर पर 5-7, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) , खड़गपुर विश्व स्तर पर 701-800 , राष्ट्रीय स्तर पर 5-7, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी विश्व स्तर पर 701-800 , राष्ट्रीय स्तर पर 5-7 , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 801-900 , राष्ट्रीय स्तर पर 8-9 स्थान प्राप्त किया ।


Shanghai Ranking , 2020 ,
2 April 2021

University of Calcutta tops the list of Universities in India ,

The Academic Ranking of World Universities (ARWU) popularly known as shanghai Ranking 2020 has just been published where the university of Calcutta has secured 3rd Place among all Indian institutes and universities and 1st place among all universities In India adjudged on the merit of overall performance. It 's indeed a glorious moment for all fraternities associated with the University of Calcutta.

Vice- chancellor
University of Calcutta.

Academic Ranking of World Universities 2020

World,  institution,  By location,  National/
Rank ,                   India ,       , Regional Rank
501-600, indian Institute of science ,  1

______________________________________

Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र , अंक - 2 , बुधवार , 12/05/2021

07/05/2021 , शुक्रवार

08/05/2021-09/05/2021, विश्व न्यूज़ , गंगाराम कुमार झा, भोजपुरी , English poem , चल ममता सिंहासन खाली कर